Monday, January 27, 2020

Are all equal in India, in reallity??




Date : 28/01/2020

Image result for bharat








आज हम एक ऐसे पहेलु को देखेने वाले है जिस पे शायद हम थोड़ा विचार करना पड़ेगा तो चलिए थोड़ी अंदर दिलसे बात शरू करते है और उसको बहार तक लाने की कोशिश करते है ।

आज हमारे देश मे एक जोर शोर से नारे लग रहे है CAA के विरुद्ध में, NRC के विरुद्ध में और NPR के विरुद्ध में क्योकि उस मे किसीको लगता है कि उनके साथ अन्याय हो रहा है और किसीको ये महसूस हो रहा है कि उसको भारत से निकाला जाएगा । तो ये लाज़मी है कि असुरक्षित होने के वजह से यह सब कर सकता है पर इसमें एक सवाल के था कि आखिर मुस्लिमो को ही क्यो बहार रखा गया?? उनका क्या कसूर है?? हमारा सविंधान तो सबके लिए एक है तो ऐसा अन्याय क्यो?? हालांकि ये देश के स्थानिको के लिए है ही नही फिर भी इतना विरोध है ।

तो अब मेरा भी एक सामान्य वर्ग से आने वाले उस हर एक बच्चे का, नागरिक का और उस माता-पिता का है कि हमारे साथ ये अन्याय क्यो?? की किसीको 45% अच्छी कॉलेज में ADDMISSION मिल जाए, स्कॉलरशिप मिल जाए और नोकरी भी मिल जाए और हम जिनका INDIA की इकोनॉमी बहुत बड़ा योगदान है उसको 90% लाने के बाद भी दर-ब-दर भटकना पड़ रहा है?? मेरा ये उन सभी पॉलिटिशियन, कथित संस्थाओ और सविंधान से भी और उसे बनाने वाले और पालने वालो से सवाल है अगर ये अन्याय नही है तो क्या है??

आप EQUALITY की बात करते इसमे कहा है?? मुझे बताइए अगर आप सच्चे भारतीय है और आप की बात में सच है तो ।


(ये संदेश राष्ट के नाम पर है ओर इसको किसी भी पोलिटिकल व्यू से न देखा जाए ये मेरी आपसे विनंती है और अगर आपको इसमे लिखी बात सच लगती है तो यह संदेश देश के हर कोने में पहुचने में मदद करे।)

No comments:

Post a Comment